घटना का वीडियो प्रसारित होने के उपरांत कट्टरपंथी बंदी !
|
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – एक धर्मांध द्वारा एक हिन्दू युवक को ‘अल्लाह हू अकबर’ कहने और हिन्दू देवताओं को गालियां देने के लिए विवश करने का वीडियो सामाजिक माध्यमों पर प्रसारित हुआ है । इसके उपरांत पाकिस्तान में विपक्षी दलों के हिन्दू नेताओं ने घटना पर अपना क्रोध व्यक्त किया एवं कट्टरपंथियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की । पुलिस ने वीडियो प्रसारित होने के उपरांत अब्दुल सलाम दाऊद को थारपारकर जिले से बंदी बनाया है । दाऊद को पुलिस द्वारा पकडे जाने के छायाचित्र प्रसारित किए गए हैं, जिसमें वह आराम से पुलिस से हाथ मिलाते हुए खड़ा दिखाई दे रहा है । (इसका अर्थ पाक पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई दिखावटी और हिन्दुओं की आंखों में धूल झोंकने के लिए की गयी है, यही कहना होगा ! – संपादक)
#Pakistan में हिंदू लड़के से जबरन 'अल्लाह-हू-अकबर' बुलवाने के आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने यूट्यूब पर इस घटना का वीडियो भी अपलोड कर दिया था जिसे बाद में हटा दिया गया। मामला 21 जून 2021 का और वीडियो पाकिस्तान के सिंध प्रांत के थारपारकर जिले का बताया जा रहा है। pic.twitter.com/mIWpJDgtVs
— TezTV (@TezChannel) July 27, 2021