पाकिस्तान तालिबान का उपयोग भारत विरोधी गतिविधियों के लिए करेगा, यह विभिन्न उदाहरणों से सिद्ध हो चुका है । इन दोनों के विरुद्ध आक्रामक नीति अपनाना भारत के लिए अनिवार्य है !
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाकिस्तान की गुप्तचर संस्था आईएसआई ने तालिबान को अफगानिस्तान में भारत द्वारा निर्मित भवन तोडने की सूचना दी है । वर्ष २००१ में अमेरिका द्वारा तालिबान को सत्ता से हटाने के पश्चात भारत ने विगत दो दशकों में अफगानिस्तान में भारी निवेश किया है । भारत ने अफगानिस्तान में डेलराम से जरांज सलमा बांध तक २१८ किमी लंबी सडक बनाई है । उसी प्रकार भारत ने वर्ष २०१५ में अफगानिस्तान का संसद भवन भी बनवाया है ।