सरकार का दावा- हिन्दुओं ने अभियुक्तों को क्षमा कर दिया !
|
पेशावर (पाकिस्तान) – पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की सरकार ने गत वर्ष यहां एक हिन्दू मंदिर को जलाने के प्रकरण में ३५० आरोपियों के विरुद्ध प्रविष्ट अपराध वापस लेने का निर्णय लिया है। सरकार ने दावा किया है कि स्थानीय हिन्दुओं ने आरोपियों को क्षमा करने के कारण आरोपियों के अपराध पीछे लिए जा रहे हैं ।हिन्दुओं का कहना है कि सरकार के आश्वासन के पश्चात भी मंदिर पुनर्निर्माण में विलंब हो रहा है, इससे हिन्दुओं में बेचैनी है।
Pakistan govt to withdraw cases against 350 accused in temple burning incident, says Hindus pardoned them https://t.co/6F7Z6jH65y
— TOI India (@TOIIndiaNews) July 13, 2021
१. यहां मानवाधिकार कार्यकर्ता हारून सराब दियाल ने कहा, “हम शांति के विरुद्ध नहीं हैं।” किन्तु अपराध वापस लेने के लिए जिस प्रकार प्रयास गए वे अनुचित हैं ।इस प्रकरण में पाकिस्तान हिन्दू काउन्सिल के अध्यक्ष डॉ. रमेश वांकवानी के अतिरिक्त अन्य किसी हिन्दू को विश्वास में नहीं लिया गया।
२. टेरी कारक जिले में परमहंस की समाधि और मंदिर की तोड़-फोड कर आग लगा दी गई थी । इस प्रकरण में ३५० लोगों पर अपराध प्रविष्ट किया गया था तथा ९२ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था।