पाकिस्तान में चीनी अभियंताओं एवं श्रमिकों की बस पर हुए आक्रमण में १० व्यक्तियों की मृत्यु !

६ चीनी नागरिक सम्मिलित !

चीन, पाकिस्तान में आतंकवाद को प्रोत्साहन देता है । इसका परिणाम उसे सहन करना पड रहा है । देखना होगा कि क्या इस घटना के पश्चात चीन समझदार होगा !

इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाकिस्तान के कोहिस्तान क्षेत्र में एक रास्ते के पास छिपे विस्फोटकों ने चीनी अभियंताओं को ले जा रही बस को उडा दिया गया । इसमें न्यूनतम १० लोगों की मृत्यु होने का समाचार है । इसमें ६ चीनी नागरिक भी सम्मिलित हैं । बस में ३६ चीनी नागरिक यात्रा कर रहे थे । मरने वालों की संख्या बढने की आशंका व्यक्त की जा रही है ।

१. दासू बांध, चीन-पाकिस्तान आर्थिक महामार्ग का एक भाग है । उसके निर्माण के लिए, चीनी अभियंता एवं श्रमिक निर्माण स्थल पर जाने के लिए बस से यात्रा कर रहे थे । उनके साथ २ पाकिस्तानी सैनिक भी थे । इस विस्फोट में दोनों सैनिकों की मृत्यु हो गई है । पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने विस्फोट की जांच आरंभ कर दी है ।

२. पाकिस्तान में बनाए जा रहे इस आर्थिक महामार्ग का स्थानीय लोगों द्वारा बार-बार विरोध किया गया है । बलूचिस्तान के चरमपंथी संगठनों ने इसके विरुद्ध खुला पक्ष लिया है । कुछ माह पूर्व, क्वेटा में चीनी राजदूत जिस विश्रामालय (होटल) में रुके थे, वहां विस्फोट किया गया था । विस्फोट के समय राजदूत होटल में नहीं थे । इस विस्फोट में ५ लोगों की मृत्यु हुई थी । यह विस्फोट बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी द्वारा किया जाने की आशंका व्यक्त की जा रही थी ।

पाकिस्तान इस आक्रमण की जांच करे ! – चीन की मांग

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता, झाओ लिजियन ने इस आतंकवादी आक्रमण की निंदा की है । उन्होंने इस प्रकरण के दोषियों को बंदी बनाने एवं पाकिस्तान में स्थित चीनी अभियंताओं एवं श्रमिकों के लिए पूर्ण सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है ।

इसके पूर्व, पाकिस्तान ने इस विस्फोट को एक दुर्घटना के रूप में चित्रित करने का प्रयास किया था । परंतु, चीनी दूतावास द्वारा इसे आक्रमण बताने के पश्चात, प्रधानमंत्री इमरान खान के संसदीय सलाहकार बाबर अवान ने भी कहा कि यह आक्रमण था ।