एक महिला का सहभाग !
ऐसे देश द्रोहियों को फांसी की सजा देने वाला कानून बनाने पर ऐसे मामले रुकेंगे, यह सरकार को समझना चाहिए !
श्रीनगर – आतंकवादियों को आर्थिक सहायता करने के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने काश्मीर में अभी तक ५ लोगों को हिरासत में लिया है । इसमें एक ३६ वर्षीय महिला के पास से चीनी ग्रेनेड बरामद किए गए हैं । आतंकवादियों को आर्थिक सहायता करने के मामले में एजेंसी ने जम्मू-काश्मीर के अनेक भागों में छापे मारे । यह आर्थिक सहायता काश्मीर घाटी के आतंकवादियों को ‘इस्लामी स्टेट’, इस जिहादी आतंकवादी संघठन की ओर से की जा रही है क्या ?’ इसकी जांच एजेंसी कर रही है । इस मामले में और लोगों को हिरासत में लिए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है । यह कार्यवाही राष्ट्रीय जांच एजेंसी, जम्मू-काश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल संयुक्त रुप से कर रही है ।
कश्मीर घाटी में NIA की बड़ी कर्रवाई, टेरर फंडिंग केस में श्रीनगर और अनंतनाग से पांच गिरफ्तार https://t.co/XKQ7Giy3OI
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) July 11, 2021