J&K Govt Sacks Employees : जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से संबंध रखने वाले एक पुलिस कांस्टेबल सहित ३ सरकारी कर्मचारी बर्खास्त !

उपराज्यपाल ने दिया आदेश

श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) – जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आतंकवादियों से संबंध रखने के आरोप में एक पुलिस कांस्टेबल समेत तीन सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। अगस्त २०१९ में अनुच्छेद ३७० के निरस्त होने के बाद से इस तरह की कार्यवाही के अधीन आने वाले सरकारी कर्मचारियों की संख्या अब ६९ तक पहुंच गई है। अक्टूबर २०२४ में उमर अब्दुल्ला के मुख्यमंत्री बनने के बाद यह दूसरी ऐसी कार्यवाही है । ३० नवंबर को सिन्हा ने राष्ट्रविरोधी गतिविधियों और आतंकवादियों से संबंध रखने के आरोप में दो सरकारी अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया था।

बर्खास्त किये गये अधिकारियों में कांस्टेबल फिरदौस अहमद भट, सरकारी शिक्षक मोहम्मद अशरफ भट और जम्मू-कश्मीर वन विभाग के अधिकारी निसार अहमद खान शामिल हैं। कांस्टेबल फिरदौस अहमद भट का लश्कर-ए-तैयबा से संबंध पहली बार मई २०२४ में सामने आया था। उन पर आतंकवादियों को हथियार आपूर्ति करने का आरोप है।