ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री का त्यागपत्र !

कार्यालय में सहयोगी सहेली का चुंबन लेने का मामला 

ब्रिटेन के स्वास्थ्यमंत्री मैट हॅकॉक

लंदन (ब्रिटेन) – ब्रिटेन के स्वास्थ्यमंत्री मैट हॅकॉक द्वारा उनके कार्यालय में उनकी सहयोगी महिला का चुंबन लेने पर त्यागपत्र देना पडा है । इस चुंबन का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ । बाद में लोगों ने मैट हॅकॉक पर कोरोना नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए उनके त्यागपत्र की मांग की । अंत में उन्हें त्यागपत्र देना पडा । इस महिला ने भी त्यागपत्र दिया है । मैट हॅकॉक ने ही इस महिला को मंत्रालय में अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया था, साथ ही वर्ष में केवल १५ से २० दिन ही काम करने को कहा था । इस पर विरोधी पार्टी ने मैट हॅकॉक पर टिप्पणी भी की थी ।

मैट हॅकॉक ने त्यागपत्र देते हुए कहा कि, कोरोना के संकट में अनेक नागरिकों की मृत्यु हुई है । अनेकों ने नागरिकों का जीवन बचाने के लिए प्राणों की आहुति दी है । इस कारण मुझसे गलती होने पर इस विषय में मुझे ईमानदार होना चाहिए ।