आपातकाल को ४६ वर्ष पूर्ण होने के निमित्त प्रधानमंत्री मोदी ने की कांग्रेस की आलोचना !

आपातकाल के उस काले दिन को भुलाया नहीं जा सकता !

नई देहली – आपातकाल के उस काले दिन को भुलाया नहीं जा सकता । वर्ष १९७५ से १९७७ के अवधि में, अनेक संस्थाओं का सुनियोजित पद्धति से विनाश हुआ । प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर आवाहन किया कि, हम भारतीय लोकतंत्र का उद्देश्य सफल होने के लिए सर्व संभव प्रयास करने का संकल्प लें एवं संविधान में निहित मूल्यों का पालन करें ।

२५ जून १९७५ को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी थी । आज के दिन उसे ४६ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने यह ट्वीट किया । २५ जून १९७५ से २१ मार्च १९७७ तक देश में २१ महीने का आपातकाल लगा रहा ।प्रधानमंत्री मोदी ने इंस्टाग्राम पर एक लिंक शेयरकरते हुए आगे लिखा कि कांग्रेस ने देश में लोकतांत्रिक आचारों को कुचला । हम उन सभी महान लोगों का स्मरण करते हैं जिन्होंने आपातकाल  का विरोध किया एवं भारतीय लोकतंत्र की रक्षा की ।