टीके की दोनों खुराक लेने के उपरांत यदि कोरोना हुआ, तो अस्पताल में भर्ती होने की संभावना कम ! –  भारतीय चिकित्सा शोध परिषद (इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च )

नई देहली – देश में कोरोना टीके की दोनों खुराक लिए हुए ७६ प्रतिशत  लोगों में कोरोना संक्रमण के प्रकरण दिखाई दिए हैं; परंतु एेसों को चिकित्सालय भर्ती करने की संभावना अत्यल्प है ।  भारतीय चिकित्सा शोध परिषद (आई.सी.एम.आर. )  के एक ब्योरे के अनुसार अस्पताल में भर्ती २७ रोगियों  में से एक की मृत्यु हुई है । ब्योरे  के अनुसार १७ प्रतिशत संक्रमित रोगियों में कोई लक्षण नहीं थे, तथा १० प्रतिशत को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा ।