उत्तर प्रदेश में गोहत्या पर बंदी होते हुए भी गोहत्या होकर गोमांसों की बिक्री होती है, यह पुलिस और प्रशासन के लिए शर्म की बात है ! भारत के जिन राज्यों में गोहत्या पर बंदी है, वहां व्यापक तौर पर गोहत्या होकर गोमांस की बिक्री हो रही है । यह स्थिति बदलने के लिए हिंदु राष्ट्र के सिवा अन्य कोई पर्याय नहीं !
मैनपुरी (उत्तर प्रदेश) – यहां बकरी चोरों की खोज करते समय २ दुपहिया वाहन पर आने वालों को रोकने पर वे दुपहिया वाहन छोड़कर भाग गए । इन दुपहिया वाहनों पर बोरियों में गोमांस होने का उजागर हुआ । इन बोरियों में एक कुंतल गोमांस था । इस मामले में पुलिस अधिक जांच कर रही है ।
इस घटना के संदर्भ में हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष जय प्रकाश चौहान ने आरोप लगाया, ‘गांव वालों ने दुपहिया वाहन पर सवार युवकों को पकडा था; लेकिन पुलिस ने उन्हें छोड देने को कहा ।’ पुलिस ने इस आरोप का खंडन किया है । (हिंदू जागरण मंच द्वारा किए आरोपों की भी जांच होनी चाहिए ! – संपादक)