गलवान घाटी में संघर्ष के पश्चात चीनी सैनिकों को अच्छे प्रशिक्षण की आवश्यकता है ! – चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत

नई देहली – भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, जनरल बिपिन रावत ने कहा कि प्रत्यक्ष नियंत्रण रेखा  पर स्थित  गलवान घाटी और अन्य स्थानों पर हुए संघर्ष के पश्चात एेसा प्रतीत हुआ है कि चीनी सेना को अधिक तैयारी और अच्छे प्रशिक्षण की आवश्यकता है। वे इंडिया टुडे को दिए एक साक्षात्कार में बोल रहे थे। भारत और चीन के बीच अभी भी तनाव बना हुआ है।

जनरल रावत ने कहा कि चीनी सैनिक हिमालय की पहाड़ियों में लड़ने में सक्षम नहीं हैं और वे दीर्घ समय तक सामना भी नहीं कर सकते ।भारत से लगी सीमा पर चीनी सैनिकों की तैनाती में परिवर्तित किया गया है । चीनी सैनिक छोटी-छोटी लड़ाइयां लड़ सकते हैं। उन्हें इस क्षेत्र में युद्ध का कोई अनुभव नहीं है। चीन की गतिविधियों पर भारत दृष्टि रखे हुए है । भारतीय सेना सदैव तैयार है। भारतीय सैनिकों ने उत्तम तैयारी की है। पर्वतीय क्षेत्रों में भारतीय सेना चीनी सेना की तुलना में उत्तम है। पश्चिम और उत्तर मोर्चे पर सेना की आवश्यकता  है। रावत ने यह भी कहा कि उत्तरी मोर्चे पर गतिविधियां कुछ मात्रा में बढी हैं ।