विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी की १८,१७०  करोड़ रुपयों की संपत्ति जब्त

८,४४१  करोड़ रुपये बैंकों को लौटाए !

विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी

नई दिल्ली – प्रवर्तन निदेशालय (ई.डी.) ने अब तक घोटालेबाज  विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी की  १८,१७० करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है । यह बैंकों को हुर्इ कुल हानि की लगभग  ८०.४५ प्रतिशत है । जब्त की गई अधिकांश संपत्ति सरकारी बैंकों और केंद्र सरकार को सौंप दी गई है । यह संपत्ति  कुल ९,३७१ करोड़ रुपयों की है । विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी भाग कर विदेश में शरण लिए हुए हैं । उन्हें भारत लाने के प्रयास चल रहे हैं।

बैंकों से कुल २२,५८५  करोड़ रुपयों की ठगी

ई.डी. के अनुसार  विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी ने सरकारी बैंकों से २२,५८५  करोड़ रुपयों की ठगी की है । अकेले मेहुल चोकसी ने पंजाब नेशनल बैंक को  १३,५००  करोड़ रुपयों से फंसाया है । तीनों की कुल १८,१७०  करोड़ रुपयों की संपत्ति जब्त की गई है। जब्त की गई संपत्ति में से ९६९ करोड़ रुपए की संपत्ति विदेश में है । अब तक सरकारी बैंकों को ८,४४१ करोड़ रुपए लौटाए जा चुके हैं।