८,४४१ करोड़ रुपये बैंकों को लौटाए !
नई दिल्ली – प्रवर्तन निदेशालय (ई.डी.) ने अब तक घोटालेबाज विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी की १८,१७० करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है । यह बैंकों को हुर्इ कुल हानि की लगभग ८०.४५ प्रतिशत है । जब्त की गई अधिकांश संपत्ति सरकारी बैंकों और केंद्र सरकार को सौंप दी गई है । यह संपत्ति कुल ९,३७१ करोड़ रुपयों की है । विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी भाग कर विदेश में शरण लिए हुए हैं । उन्हें भारत लाने के प्रयास चल रहे हैं।
देश के तीन सबसे बड़े भगोड़ों, विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के मामले में सरकारी बैंकों की बड़ी मुश्किल आसान हुई है#ED #Assets @capt_ivane https://t.co/T1YqmHlZc7
— Zee News Crime (@ZeeNewsCrime) June 23, 2021
बैंकों से कुल २२,५८५ करोड़ रुपयों की ठगी
ED not only attached/ seized assets worth of Rs. 18,170.02 crore (80.45% of total loss to banks) in case of Vijay Mallya, Nirav Modi and Mehul Choksi under the PMLA but also transferred a part of attached/ seized assets of Rs. 9371.17 Crore to the PSBs and
Central Government.— ED (@dir_ed) June 23, 2021
ई.डी. के अनुसार विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी ने सरकारी बैंकों से २२,५८५ करोड़ रुपयों की ठगी की है । अकेले मेहुल चोकसी ने पंजाब नेशनल बैंक को १३,५०० करोड़ रुपयों से फंसाया है । तीनों की कुल १८,१७० करोड़ रुपयों की संपत्ति जब्त की गई है। जब्त की गई संपत्ति में से ९६९ करोड़ रुपए की संपत्ति विदेश में है । अब तक सरकारी बैंकों को ८,४४१ करोड़ रुपए लौटाए जा चुके हैं।