(कहते हैं) ‘ कश्मीर का प्रश्न सुलझने पर परमाणु अस्त्रों की आवश्यकता  नहीं है !’

  • पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का दावा  !

  • पडोसी देशों को चिंता में डालने के लिए पर्याप्त  परमाणु अस्त्र पाकिस्तान के पास  हैं ! इमरान खान की धमकी !

  • पाकिस्तान के पास कितने परमाणु अस्त्र हैं, इसकी अपेक्षा उसकी क्षमता एवं उनका उपयोग करने का मस्तिष्क पाक के पास कितना है, यह भारत को ज्ञात है । इसलिए पाकिस्तान भारत को एेसी धमकियां न दे, यह वह ध्यान में रखे !
  • कश्मीर का प्रश्न चर्चा से नहीं अपितु युद्ध से ही सुलझेगा, यह स्पष्ट होते हुए भी भारत द्वारा वैसे प्रयत्न होना, यह भारतीयों का दुर्भाग्य ही कहना पडेगा ।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान

इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाकिस्तान की रक्षा के लिए पर्याप्त परमाणु अस्त्र हैं । मेरी जानकारी में यह कोई आपत्तिजनक बात नहीं है । हमारे पास इतने अस्त्र  हैं कि पड़ोसी देशों को इस संबंध में चिंता करनी पड़ेगी  । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि जिस दिन कश्मीर का प्रश्न  सुलझ जाएगा, उस दिन किसी परमाणु अस्त्र  की आवश्यकता नहीं होगी ।

इमरान खान ने अमेरिका से कहा, ” अमेरिका की इच्छाशक्ति और  संकल्प हो, कश्मीर का प्रश्न निश्चित रूप से सुलझाया जा सकता है।” स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट के अनुसार  पाकिस्तान के पास वर्तमान में १६५ परमाणु अस्त्र  हैं। संगठन ने कहा कि पाकिस्तान इसे और बढ़ाने का प्रयत्न कर रहा है।