-
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का दावा !
-
पडोसी देशों को चिंता में डालने के लिए पर्याप्त परमाणु अस्त्र पाकिस्तान के पास हैं ! इमरान खान की धमकी !
|
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाकिस्तान की रक्षा के लिए पर्याप्त परमाणु अस्त्र हैं । मेरी जानकारी में यह कोई आपत्तिजनक बात नहीं है । हमारे पास इतने अस्त्र हैं कि पड़ोसी देशों को इस संबंध में चिंता करनी पड़ेगी । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि जिस दिन कश्मीर का प्रश्न सुलझ जाएगा, उस दिन किसी परमाणु अस्त्र की आवश्यकता नहीं होगी ।
कश्मीर पर बौखलाए इमरान का UN में उन्मादी भाषण, परमाणु जंग और मुस्लिमों के हथियार उठाने की दी धमकी https://t.co/2K7w9LKCEs via @NavbharatTimes pic.twitter.com/w1PQyLzuIp
— NBTEditor (@EditorNBT) September 27, 2019
इमरान खान ने अमेरिका से कहा, ” अमेरिका की इच्छाशक्ति और संकल्प हो, कश्मीर का प्रश्न निश्चित रूप से सुलझाया जा सकता है।” स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट के अनुसार पाकिस्तान के पास वर्तमान में १६५ परमाणु अस्त्र हैं। संगठन ने कहा कि पाकिस्तान इसे और बढ़ाने का प्रयत्न कर रहा है।
No need for nuclear weapons once the Kashmir problem is resolved: Pakistani Prime Minister Imran Khan https://t.co/aR1vdm4CkC
— ExBulletin (@ExBulletinUk) June 21, 2021