जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान का क्या संबंध? एेसी मांग करनेवाली महबूबा मुफ्ती जैसे पाक प्रेमियों को भारत से निष्कासित कर पाकिस्तान भेज देना चाहिए । साथ ही उनके दल को देशद्रोही कार्यवाहियां करने के लिए प्रतिबंधित करना चाहिए !
श्रीनगर – केंद्र सरकार तालिबान के साथ चर्चा कर रही है । जम्मू-कश्मीर की भूतपूर्व मुख्यमंत्री और पी.डी.पी. अध्यक्षा महबूबा मुफ्ती ने मांग की है कि इस सूत्र पर जम्मू-कश्मीर के सभी लोगों के साथ-साथ पाकिस्तान से भी चर्चा करनी चाहिए । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के सर्वदलीय नेताओं को बैठक के लिए आमंत्रित किया है ।
महबूबा ने दिया बातचीत में रोड़ा अटकाने वाला बयान, कहा- पाकिस्तान से करो बात#PMModi #MehboobaMufti #JammuAndKashmir #Pakistan
यहां पढ़ें पूरी खबर: https://t.co/9cvxcjp3D7 pic.twitter.com/VUKeXXYDM6
— India TV (@indiatvnews) June 22, 2021
इस पृष्ठभूमि पर महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर में गुपकार समूह के नेताओं की बैठक के उपरांत यह मांग की है । बैठक में जम्मू-कश्मीर से संबंधित सरकार की योजना इस बैठक में प्रस्तुत की जाएगी ।