नकली वेबसाइट बनाकर श्री राम मंदिर के नाम से दान एकत्रित कर लाखों रुपए लूटने वाले ५ व्यक्ति गिरफ्तार

मुगलों ने हिन्दुओं के मंदिर लूटे, उसी प्रकार का कृत्य करने वाले कुछ जन्महिन्दुओं को आजीवन कारावास का दंड देना चाहिए !

अयोध्या (उत्तर प्रदेश) – अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि पर निर्माणाधीन श्री राम मंदिर के लिए नकली वेबसाइट बनाकर दान एकत्रित करने वाले ५ लोगों को उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार किया है । उनके द्वारा इस वेबसाइट के माध्यम से राम भक्तों से लाखों रुपये एकत्रित किए जाने की बात उजागर हुई है । उन्होंने ‘राम जन्मभूमि ट्रस्ट, अयोध्या’ नाम से एक नकली वेबसाइट बनाई थी । दान देने के लिए इच्छुक व्यक्तियों के लिए उन्होंने वेबसाइट पर बैंक खाता संख्या भी प्रसारित की थी । अपराधियों के नाम हैं, आशीष गुप्ता, नवीन कुमार सिंह, सुमित कुमार, अमित झा एवं सूरज गुप्ता । इनसे ५ मोबाइल फोन, १ लैपटॉप एवं आधार कार्ड की ५० प्रतिलिपियां तथा अन्य सामग्री जब्त की गई है ।