स्विस बैंकों में भारतीयों की २० सहस्र करोड रुपए से अधिक धनराशि जमा !

  • ‘स्विस नैशनल बैंक’ ने घोषित किए आंकडें

  • काले धन से कोई संबंध न होने का बैंक की ओर से स्पष्ट

कब पैसा रखा है, यह जनता को ज्ञात होना चाहिए ! इसके लिए सरकार उनके नाम घोषित करे, यह जनता की मांग है !

बर्न (स्वित्जर्लेंड) – स्वित्जर्लेंड की मध्यवर्ति बैंक द्वारा १७ जून को घोषित किए गए आंकडों से स्विस बैंकों में भारतीयों द्वारा जमा की गई धनराशि २० सहस्र करोड रुपए के पार पहुंची है, यह बात स्पष्ट हुई है । वर्ष २०२० में भारतीय नागरिकों एवं प्रतिष्ठनों ने स्विस बैंकों में अनुमानित २० सहस्र ७०० करोड रुपए जमा किए हैं । उनमें से १३ सहस्र ५०० करोड रुपए के बाँड, सुरक्षा आवर्ति जमा और अन्य माध्यमों द्वारा निवेश किया गया है ।

बैंक की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार वर्ष २००६ में भारतीयों की धनराशि ने ६.५ अरब स्विस फ्रैंक का कीर्तिमान प्राप्त किया था । अब वर्ष २०२० में जमा की गई राशि सर्वाेच्च प्रमाणित हुई है तथा बैंक ने इन आंकडों का संबंध काले धन से नहीं है, यह स्पष्ट किया है ।