ऑनलाइन विज्ञापनों के बाजार में ,नियमों को ताक पर रख एक तरफा वर्चस्व निर्माण करने का आरोप !
पेरिस (फ्रांस) – ऑनलाइन विज्ञापनों के बाजार में नियमों को ताक पर रख एक तरफा वर्चस्व निर्माण करने के मामले में फ्रांस सरकार ने गूगल कंपनी को सहस्र ९५३ करोड रुपयों का जुर्माना लगाया है । फ्रांस के ‘मार्केट कम्पिटीशन रेगुलेटर’ ने गूगल पर कार्यवाही की है । ‘मार्केट कम्पिटीशन रेगुलेटर’ ने कहा है कि, गूगल के विज्ञापनों का तरीका खतरनाक है; कारण गूगल बाजार में अपने प्रतिस्पर्धियों पर दंडात्मक कार्यवाही कर रहा है । एक प्रमुख मजबूत और वर्चस्व रखने वाली कंपनी का दायित्व होता है कि, उसके द्वारा दूसरों के हितों की ओर अनदेखी नहीं होगी; लेकिन गूगल विविध तरीके अपना कर प्रतिस्पर्धियों के विरोध में अन्यायकारक स्पर्धा कर रहा है ।
जानिए क्यों लगाया जुर्माना#Google https://t.co/z5GEMhZAdr
— Zee News (@ZeeNews) June 7, 2021