|
बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) – यहां शिकारपुर में अशोक कुमार नामक एक पुजारी की हत्या कर दी गई । इससे तनावपूर्ण स्थिति निर्माण हो गई, इसलिए पुलिस ने बडा सुरक्षा बल यहां तैनात किया है ।
यहां के आचरू कला गांव में मंदिर स्थित है तथा अशोक कुमार गत सप्ताह ही पुजारी के रूप में यहां आए थे । २८ मार्च की रात्रि उनकी हत्या कर दी गई । जब श्रद्धालु दूसरे दिन सुबह मंदिर आएं, तब उन्हें इसकी सूचना मिली ।
Temple priest strangled to death in UP's Bulandshahr https://t.co/Ry04kohtTJ
— TOI Lucknow News (@TOILucknow) March 29, 2021
४ गोवंशों की हत्या
४ दिन पूर्व बुलंदशहर के निखोव गांव में एक आम के उद्यान में ४ गायों की हत्या होने की घटना सामने आई थी । इसके पश्चात भी यहां तनाव की स्थिति निर्माण हुई थी । तदुपरांत, ‘पुजारी की हत्या के पीछे एक षडयंत्र होने’ की आशंका व्यक्त की जा रही है ।