वाराणसी – अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हिन्दुत्व का कार्य करनेवाले संगठन रुद्र शक्ति सेना की महिला शाखा द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया । इसमें महिला स्वयं पर हो रहे अत्याचारों का प्रतिकार किस प्रकार कर सकती हैं, यह जनजागरण करने हेतु छात्राआें ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । साथ ही उन्होंने क्षात्रतेज बढानेवाले गीत और कविताएं प्रस्तुत कीं । इस कार्यक्रम में महिला वक्ताआें और प्रतिभा दिखानेवाली महिलाओं को भी सम्मानित किया गया । महिला दिवस के अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. राजन केशरी ने महिलाआें की बढती समस्या लव जिहाद के विषय में उपस्थितों को संबोधित किया । उन्होंने बताया कि महिलाआें पर बढ रहे अत्याचारों का मुख्य कारण पश्चिमी सभ्यता का अंधानुकरण है । अतः महिलाआें को अपने धर्म का ज्ञान होना तथा स्वरक्षा प्रशिक्षण लेना अत्यंत आवश्यक है । इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सोनी तिवारी एवं श्रीमती उमा सिंह ने उन्हें स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित भी किया ।
क्षणिकाएं : १. विषय सुनने के उपरांत आयोजक श्री. प्रदीप तिवारी ने विषय की सराहना करते हुए कहा कि ‘इस विषय पर हमें गहन चिंतन करने की आवश्यकता है । इसके लिए हम मिलकर प्रयास कैसे कर सकते हैं, इसकी चर्चा करेंगे ।’
२. मुख्य आयोजक को लव जिहाद व धर्मशिक्षा फलक ग्रंथों की जानकारी देने पर उन्होंने अपने अगले कार्यक्रम में इसकी प्रदर्शनी लगाने के लिए कहा ।
३. इस कार्यक्रम में वाराणसी के धर्मप्रेमी राकेश गुप्ता ने इस कार्यक्रम के समय फेसबुक लाइव करने और छायाचित्रीकरण करने की सेवा की तथा इस सेवा के लिए अपने व्यस्त दिनक्रम से ५ घंटे समय दिया ।