(कहते हैं) ‘ताइवान की स्वतंत्रता की घोषणा का अर्थ है युद्ध !’- चीन ने धमकी दी

चीन का, अपने २४ पडोसियों के साथ सीमा विवाद हैं और उसने अपनी विस्तारवादी महत्वाकांक्षाओं को स्पष्ट कर दिया है । चीन के विरोध में अब सभी देशों को एक साथ आने और उसे सबक सिखाने की आवश्यकता है !

बीजिंग (चीन) – चीन ने ताइवान को स्वतंत्रता की घोषणा करने पर युद्ध की धमकी दी है । चीन ताइवान को अपना हिस्सा बताता रहा है । चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता, वू कियान ने कहा है कि, “ताइवान में मुट्ठी भर लोग आजादी की मांग कर रहे हैं । हम उन लोगों को भी चेतावनी दे रहे हैं जो स्वतंत्रता की मांग कर रहे हैं,  वे यदि आग से खेलते हैं तो वे खुद जल जाएंगे तथा ताइवान की स्वतंत्रता का अर्थ है युद्ध !’’