दिल्ली हिंसा के मामले में २६ व्यक्तियों के विरोध में अपराध दर्ज !

सरकार को केवल अपराध दर्ज कर बैठना नहीं है ! अपितु, उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर जेल में डालना चाहिए तथा उनके विरोध में जलदगति न्यायालय में त्वरित मुकदमा चलाकर उन्हें कडी से कडी सजा दिलवाने के प्रयत्न करने चाहिए !

नई दिल्ली : दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस ने किसान नेताओं के विरोध में मामला दर्ज किया है । उनमें राकेश टिकैत, सर्वणसिंह पंढेर, सतनामसिंह पन्नू, योगेन्द्र यादव, पंजाबी अभिनेता और गायक दीप सिद्धू और लखबीर सिंह उर्फ लख्खा सिधाना सम्मिलित हैं । अब तक उनके विरुद्ध कुल २६ मामले दर्ज किए गए हैं । यह आरोप लगाया गया है कि ट्रैक्टर रैली के लिए निर्धारित शर्तों का अनुपालन उनके द्वारा नहीं किया गया ।

अपराध में सम्मिलित नेताओं के नाम !

नर्मदा बचाओ आंदोलन की मेधा पाटकर, स्वराज इंडिया के योगेंद्र यादव, जममुरी किसान सभा पंजाब के कुलवंत सिंह संधू, भारतीय किसान सभा डकोडा के बूटा सिंह, कवणल प्रीत सिंह पन्नू, किसान मजदूर संघर्ष समिति सतनाम सिंह पन्नू, सुरजीत सिंह फूल, जोगिंदर सिंह हरमीत सिंह कादियन, डॉ. दर्शन पाल, भागब सिंह मनसा, बलविंदर सिंह ओलक, सतनाम सिंह भेरू, बूटा सिंह शादीपुर, बलदेव सिंह सिरसा, जगबीर सिंह ताडा, मुकेश चंद्र, सुखपाल सिंह दाफर, हरपाल सांगा, कृपाल सिंह नटूवाला, राकेश टिकैत, कविता, ऋषि पाल, अंबावता, वी.एम. सिंह एवं प्रेम सिंह गहलोत पर कुल १३ धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है, जिसमें साजिश, लूट, डकैती के दौरान घातक हथियारों का उपयोग, हत्या का प्रयास जैसे गंभीर अपराध सम्मिलित हैं ।