देहली में ट्रैक्टर मोर्चे को बाधित करने के लिए काम कर रहे हैं ! ३०८ पाकिस्तानी ट्विटर अकाउंट – देहली पुलिस का दावा

नई देहली : २६ जनवरी को देहली की सीमा पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान कल ट्रैक्टर मोर्चा निकालेंगे । उन्होंने दावा किया कि देहली पुलिस को सूचना मिली थी, कि मोर्चे को अनियंत्रित कर अराजकता फैलाने के लिए ३०८ पाकिस्तान ट्विटर अकाउंट कार्यरत हैं । पुलिस ने कहा कि गणतंत्र दिवस की समाप्ति के उपरांत कडी सुरक्षा के अधीन ट्रैक्टर मोर्चा आयोजित किया जाएगा ।

देहली के विशेष पुलिस आयुक्त (गुप्तचर ) दीपेंद्र पाठक ने कहा कि जनता को गुमराह करने और किसानों के ट्रैक्टर के मोर्चे को बाधित करने के लिए १३ जनवरी से १८ जनवरी के मध्य पाकिस्तान में अनुमानित ३०० ट्विटर खाते बनाए गए हैं । इनमें किसान आंदोलन के विषय में निरंतर हैशटैग का उपयोग किया गया है । ऐसा संकट है कि पाक समर्थित आतंकवादी कुछ बडा कारनामा कर सकते हैं, जिससे कानून-व्यवस्था का प्रश्न निर्माण हो सकता है ।