केंद्र में साक्षी महाराज की पार्टी की सरकार है । उन्हें सरकार से कहना चाहिए कि वह नेताजी बोस की मृत्यु की जांच करे और देश के सामने सही स्थिति लाए !
उन्नाव (उत्तर प्रदेश) – नेताजी सुभाष चंद्र बोस को समय से पूर्व मृत्यु के जबडे में धकेल दिया गया । मेरा आरोप है कि ये कांग्रेस के ही लोग थे, जिन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की हत्या को परिणाम दिया था । यहां तक कि पंडित नेहरू भी उनकी लोकप्रियता के सामने टिक नहीं पाए । म. गांधी भी उनके सामने कुछ नहीं थे, भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने ऐसा कहा । वे नेताजी सुभाष चंद्र बोस की १२५ वीं जयंती के अवसर पर आयोजित एक सार्वजनिक समारोह में ऐसा बोल रहे थे ।
#WATCH | "My allegation is that Congress got Subhash Chandra Bose killed….Neither Mahatma Gandhi nor Pandit Nehru could stand in front of his popularity," said BJP MP Sakshi Maharaj in Unnao yesterday pic.twitter.com/gaJJ6Le4j6
— ANI UP (@ANINewsUP) January 24, 2021
साक्षी महाराज ने आगे कहा कि हमें स्वतंत्रता दो, कहने पर अंग्रेज उसे सहज ही देनेवाले नहीं थे । नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने कहा था, ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा ।’ खून का मूल्य चुकाकर हमने स्वतंत्रता प्राप्त की है ।
(सौजन्य : ANI News official)