नई दिल्ली – केंद्र सरकार ने ‘कोविडशिल्ड’ और स्वदेशी ‘कोवैक्सिन’ इन २ कोरोना प्रतिबंधक वैक्सीन को आपात्कालीन स्थिति में मर्यादित प्रयोग करने की मान्यता देने के बाद अब देश में आने वाली १६ जनवरी से इसके टीकाकरण को प्रारंभ किए जाने की घोषणा की है । इस टीकाकरण में आरोग्य क्षेत्र के कर्मचारी और कोरोना योद्धा इन्हे प्राथमिकता दी जाएगी । प्रथम चरण में ३ करोड नागरिकों को वैक्सीन देने की योजना है ।