विवाह के लिए धर्मं परिवर्तन करने को बाध्य करना स्वीकार नही किया जाएगा ! – रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह


नई दिल्ली – देश में चल रही सामूहिक धर्म परिवर्तन की घटनाएं रुकनी चाहिए । विवाह के लिए धर्मं परिवर्तन करने को बाध्य करना स्वीकार नही किया जाएगा, ऐसे शब्दों में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लव जिहाद के विरोध में बनाए गए कानून का समर्थन किया । वह एक साक्षात्कार में बोल रहे थे ।

राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि, हमारा कहना है कि, धर्म परिवर्तन क्यों होना चाहिए ? मै देख रहा हूं कि अनेक स्थानों पर सामूहिक धर्म परिवर्तन हो रहा है । यह रुकना चाहिए । विवाह के लिए धर्म परिवर्तन को बाध्य करना, इसे मैं व्यक्तिगत रूप से सही नही मानता । आपने बहुत मामले देखे होंगे कि, बलपूर्वक, लालच दिखाकर भी धर्म परिवर्तन किया जाता है । स्वाभाविक रूप से विवाह होना और बलपूर्वक, लालच दिखाकर, धर्म परिवर्तन कर विवाह करना, इन दोनों में बहुत अंतर है । मुझे लगता है राज्य सरकारों ने जो कानून बनाया है, वह इन सभी बातों को ध्यान में रखकर ही बनाया है । मैं यह मानता हूं कि, जो सच्चा हिंदु है वह जात-पात या धर्म के आधार पर कभी भेदभाव नहीं करेगा ।