शिष्य को केवल गुरुकृपा से ही मोक्ष प्राप्त हो सकता है !
ग्रन्थ : शिष्य
- शिष्य एवं विद्यार्थी के गुणोंमें क्या अंतर है ?
- शिष्य बनने हेतु कौनसेे गुण होने चाहिए ?
- गुरुका मन जीतने हेतु आचरण कैसा होे ?
- शिष्यकी उन्नति अथवा अधोगति के क्या कारण हैं ?
शिष्य डॉ. आठवलेजीके गुरु संत भक्तराज महाराजजीसे सम्बन्धित ग्रन्थ
- संत भक्तराज महाराज : छायाचित्रमय दर्शन
- संत भक्तराज महाराज विरचित भजनामृत
ये ग्रन्थ साधकोंकी भावजागृति कर उन्हें आनन्द एवं शान्ति की अनुभूति देनेवाली अनमोल धरोहर ही हैं ।
- ग्रंथ – गुरुका महत्त्व, प्रकार एवं गुरुमन्त्र
- ग्रंथ – गुरुका शिष्योंको सिखाना एवं गुरु-शिष्य सम्बन्ध
- ग्रंथ – गुरुका आचरण, कार्य एवं गुरुपरम्परा
सनातन के बिक्रीकेंद्रों पर एवं वितरकों के पास उपलब्ध ग्रंथ अब SanatanShop.com पर भी उपलब्ध !
संपर्क क्रमांक – 9322315317