चीन ने डोकलाम के पास सेना और बारूद रखने के लिए बंकर बनाए

चीन को उसी की भाषा में उत्तर देने पर उसकी कार्यवाहियां रुकेंगी !

बीजिंग (चीन) – चीन द्वारा भारत के लिए सामरिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण डोकलाम क्षेत्र के पास बंकर और सडकें बनाए जाने की घटना सामने आई है । कुछ दिन पूर्व ही चीन द्वारा भूटान की सीमा में घुसपैठ कर वहां नया गांव बसाने की घटना भी सामने आई थी ।

१. वर्ष २०१७ में भारत और चीन की सेना के मध्य हुए विवाद के स्थान पर ही चीन ने सेना और बारूद रखने के लिए बंकर बनाए हैं । यह निर्माणकार्य सिंचे-ला पास से लगभग २.५ कि.मी. की दूरी पर है । उपग्रह से खींचे गए छायाचित्रों से यह जानकारी मिली है ।

२. उपग्रह छायाचित्रों के विश्लेषक सिम टेक ने बताया कि चीन का नए बंकर बनाने का उद्देश्य स्पष्ट है कि उन्हें इस क्षेत्र में अपनी शक्ति बढानी है । इस क्षेत्र में युद्धजन्य स्थिति उत्पन्न होने पर तत्काल कदम उठाकर अधिक कुशलता के साथ युद्ध किया जा सकता है ।