बंगाल में कानून-व्यवस्था के बज गए बारह !
कोलकाता (बंगाल) – पूर्व मेदिनीपुरी जनपद में हेरिया-मेधखली मार्ग पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता तथा पूर्व आईपीएस अधिकारी भारती घोष के वाहनों का समूह रोककर उस पर आक्रमण किया । भारती घोष ने यह आरोप लगाया है । उन्होंने यह भी दावा किया है कि मेधखली में आयोजित एक कार्यक्रम में मुझे सहभागी होना संभव न हो; इसलिए तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मेरा वाहन समूह रोका ।
The convoy of former IPS officer and BJP leader Bharati Ghosh was allegedly attacked in the Bhagabanpur area.#WestBengal | @manogyaloiwal https://t.co/Hr6bEJ5ASP
— IndiaToday (@IndiaToday) November 23, 2020
घोष पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की निकटवर्ती मानी जाती थीं । तो दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस ने यह आरोप अस्वीकार किया है । उसके द्वारा यह स्पष्टीकरण दिया गया है कि ‘यह आक्रमण २ स्थानीय गुटों की आपसी रंजिश के कारण हुआ है । इसकी जानकारी मिलते ही पुलिसकर्मी घटनास्थल पर उपस्थित हुए और उन्होंने स्थिति नियंत्रण में ली ।