कर्नाटक के किष्किंधा में हनुमानजी की २१५ मीटर ऊंची मूर्ति स्थापित की जाएगी !

अयोध्या (उत्तर प्रदेश) – कर्नाटक के विश्वविख्यात हम्पी के ‘हनुमद जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास’ के प्रमुख स्वामी गोविंद आनंद सरस्वती ने कर्नाटक के ही पम्पापुर किष्किंधा में भगवान हनुमानजी की २१५ मीटर ऊंची मूर्ति स्थापित करने की घोषणा की है । किष्किंधा सुग्रीव का राज्य था । स्वामी गोविंद आनंद सरस्वती ने अयोध्या के श्रीराममंदिर के मुख्य पुजारी, आचार्य सत्येंद्र दास से भेंट करने के उपरांत यह घोषणा की । इस मूर्ति को बनवाने के लिए १ सहस्र २०० करोड रुपए खर्च होगा । उन्होंने यह भी बताया कि इसके लिए पूरे देश में दान एकत्रित करने के लिए रथयात्रा निकाली जाएगी ।