अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल की मांग
नई देहली – राष्ट्रीय बजरंग दल केरल के महासचिव विपिन लालजी के नेतृत्व में १४ नवंबर को बिलीवर्स ईस्टर्न चर्च तिरुवल्ला मुख्यालय के पास निषेध मार्च निकाला गया । इस समय अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद केरल के महासचिव श्रीहरि पलोड उपस्थित थे । इस समय केपी योहानन को बंदी बनाकर उनकी और इस चर्च की सभी संपत्ति नियंत्रण में लेने की मांग की गई । ‘योहानन देश विरोधी शक्ति के दलाल थे और उन पर आर्थिक कदाचार और बलपूर्वक धर्म परिवर्तन का आरोप था ।
(सौजन्य : TIMES NOW)