वॉशिंग्टन (अमेरिका) – अमेरिका के राष्ट्रपतिपद के चुनाव की मतगणना १२ नवंबरतक चालू रहने की संभावना व्यक्त की जा रही है । इसके कारण अभीतक भले ही चुनाव का परिणाम न आया हो; परंतु डेमोक्रैटिक दल के प्रत्याशी ज्यो बाइडेन २६४ इलेक्टोरल मतों से आगे चल रहे हैं तथा जिन राज्यों में अभी मतगणना चल रही है, उनमें से नेवाडा और जॉर्जिया में उनके आगे चलने से वहां उन्हें १६ मत मिलने की संभावना है । इसलिए उनकी विजय निश्चित मानी जा रही है । बहुमत के लिए २७० इलेक्टोरल मतों की आवश्यकता है । इस पृष्ठभूमि पर ट्रम्प ने मतगणना रोकने की मांग की है । इस मांग को लेकर मिशिगन और जॉर्जिया के न्यायालयों में प्रविष्ट याचिकाएं अस्वीकार की गई हैं, तो पेन्सिल्वेनिया राज्य में प्रविष्ट याचिका पर सुनवाई होनेवाली है ।