गिलगिट-बाल्टिस्तान पर नियंत्रण छोडें ! – भारत की पाक को चेतावनी

पाक को ऐसी चेतावनी देने से वह इस क्षेत्र पर नियंत्रण छोड देगा, ऐसी अपेक्षा नहीं कर सकते । इसके लिए उसे सैनिकी भाषा में समझाकर भारत को वह क्षेत्र वापस लेना चाहिए !

नई देहली – पाकिस्तान ने घुसपैठ करके नियंत्रण में लिया हुआ गिलगिट-बाल्टिस्तान को अंतरिम प्रांत का दर्जा देने की घोषणा का भारत सरकार विरोध करती है । गिलगिट-बाल्टिस्तान के साथ जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश भारत के अविभाज्य अंग है । पाक कोे इस क्षेत्र पर तुरंत नियंत्रण छोड देना चाहिए । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गिलगिट-बाल्टिस्तान को अंतरिम प्रांत का दर्जा देने की घोषणा की है । इमरान खान की इस घोषणा का भारत ने उक्त शब्दों में विरोध किया है । भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि, इस क्षेत्र में भौतिक परिवर्तन करने के पाक के प्रयासों का भारत सरकार ने तीव्र विरोध किया है । कुछ दिन पूर्व इमरान खान ने इस क्षेत्र में चूनाव की घोषणा की थी । इस घोषणा के विरोध में भारत ने कठोर शब्दों में आपत्ति दर्शाई थी ।