जब वह इस प्रकार का भाषण दे रहा था, तभी उसे रोक कर क्यों नहीं नियंत्रण लिया गया ? तब पुलिस क्या सो रही थी अथवा बहरी थी ?
अलीगढ (उत्तर प्रदेश) – सरकार ने अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र फरहान जुबैरी को तत्काल नियंत्रण में लेने का आदेश दिया है । फ्रांस में, पैगंबर मुहम्मद के कार्टून पर कट्टरपंथियों द्वारा की जा रही हिंसा की घटना के समर्थन में शहर में विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा एक फेरी निकाली गई थी । जुबैरी ने इसमें भडकाऊ भाषण दिया था, जिसमें उसने ईसाईयों के विरुद्ध आपत्तिजनक बयान दिए ।
फरहान जुबैरी प्रक्षोभक भाषण देते हुए (दाईं ओर) एआयएमआयएम
नेता शौकत अली के साथ
#France_SpreadingHate #FranceSupportingIslamophobia #AMUBoycottFrance pic.twitter.com/IWViUbi9fm
— Farhan Zuberi (@FarhanZuberi1) October 29, 2020
जुबैरी के गिरफ्तारी वारंट जारी होने के उपरांत लापता है ।