अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र फरहान जुबैरी को फ्रांस की हिंसा पर भडकाऊ भाषण देने के आरोप में बंदी बनाया गया

जब वह इस प्रकार का भाषण दे रहा था, तभी उसे रोक कर क्यों नहीं नियंत्रण लिया गया ? तब पुलिस क्या सो रही थी अथवा बहरी थी ?

अलीगढ (उत्तर प्रदेश) – सरकार ने अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र फरहान जुबैरी को तत्काल नियंत्रण में लेने का आदेश दिया है । फ्रांस में, पैगंबर मुहम्मद के कार्टून पर कट्टरपंथियों द्वारा की जा रही हिंसा की घटना के समर्थन में शहर में विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा एक फेरी निकाली गई थी । जुबैरी ने इसमें भडकाऊ भाषण दिया था, जिसमें उसने ईसाईयों के विरुद्ध आपत्तिजनक बयान दिए ।

फरहान जुबैरी प्रक्षोभक भाषण देते हुए (दाईं ओर) एआयएमआयएम
नेता शौकत अली के साथ

जुबैरी के गिरफ्तारी वारंट जारी होने के उपरांत लापता है ।