फ्रान्स के चर्च में ‘अल्ला हू अकबर’के नारे देकर धर्मांध व्यक्ति द्वारा चाकू से किए आक्रमण में ३ लोग मारे गए

  • धर्मनिरपेक्षतावादी और आधुनिकतावादी क्या अभी भी यही बोलते रहेंगे कि आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता ?
  • फ्रान्स ने जिहादियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही आरंभ कर दी है । उसके कारण ही ऐसी घटनाएं हो रही हैं । फ्रान्स ऐसी घटनाओं से न डगमगाते हुए जिहादी आतंकवाद को जड से नष्ट करे, यही अपेक्षा है !

नीस (फ्रान्स) – यहां के ‘नोट्रे डेम’ चर्च में ‘अल्ला हू अकबर’के नारे लगाकर एक धर्मांध व्यक्ति ने चाकू से किए आक्रमण में एक महिलासहित ३ लोग मारे गए, तो ३ लोग घायल हो गए । इस महिला का सिर काटा गया । पुलिस ने आक्रमणकारी को गिरफ्तार किया है । फ्रान्स की पुलिस ने कहा है कि ‘यह आतंकी आक्रमण हो सकता है’, तो नीस नगर के महापौर क्रिश्चियन एस्ट्रोसी ने भी इसे आतंकी आक्रमण ही कहा है ।

फ्रान्स में पिछले कुछ दिनों से ‘शार्ली हेब्दो’ नियतकालिक में प्रकाशित मोहम्मद पैगंबर के व्यंगचित्र पर विवाद चल रहा है । एक विद्यालय में इन व्यंगचित्रों को दिखाने से एक शिक्षक का सिर काटा गया था । उसके उपरांत फ्रान्स सरकार ने जिहादियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही आरंभ कर दी है, तो इस्लामी देशों में फ्रान्स के उत्पादों का बहिष्कार करने का अभियान चलाया जा रहा है ।