|
|
मुंगेर (बिहार) – यहां श्री दुर्गादेवी की मूर्ति के विसर्जन के समय हुए विवाद के कारण पुलिस ने श्रद्धालुओं पर लाठियां चलाईं । उसके कारण दोनों में मुठभेड होकर पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी में एक युवक की मृत्यु हो गर्ई तथा अनेक लोग घायल हो गए ।
One killed, 6 injured in violence during Durga idol immersion in Bihar's #Mungerhttps://t.co/Ic2tLX9Qxt pic.twitter.com/m1AgKXwLb5
— India TV (@indiatvnews) October 27, 2020
पुलिस ने यह दावा किया है कि विसर्जन के समय कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव तथा गोलीबारी की । उसके कारण पुलिसकर्मियों को स्वरक्षा हेतु लाठीमार और उसके उपरांत गोलीबारी करनी पडी । पुलिस ने दावा किया है कि इस हिंसा में २० पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं तथा असामाजिक तत्वों द्वारा की गई गोलीबारी में एक युवक की मृत्यु हो गई है । वर्तमान में वहां तनाव है तथा पुलिस का अधिक बंदोबस्त रखा गया है ।इस प्रकरण में १०० से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है, साथ ही ३ देसी बम जप्त किए गए हैं । पुलिस ने बताया कि असामाजिक तत्वों द्वारा १२ गोलियां भी चलाई गई ।