मुंगेर (बिहार) में श्री दुर्गादेवी की मूर्ति के विसर्जन के समय हिंसा : १ की मृत्यु, तो अनेक लोग घायल

  • पुलिस की लाठीमार और उसके पश्चात गोलीबारी

  • असामाजिक तत्वों द्वारा गोलीबारी होने का पुलिस का दावा

  • सदैव हिन्दुओं की धार्मिक शोभायात्रा के समय ही कैसे हिंसा होती है ? अन्य धर्मियों के विशेष रूप से मोहर्रम की शोभायात्रा के समय इस प्रकार हिंसा होने का कभी सुनने में नहीं आता ?
  • बिहार में भाजपा गठबंधन सरकार होते हुए इस प्रकार की घटनाएं होना हिन्दुओं को अपेक्षित नहीं है !

मुंगेर (बिहार) – यहां श्री दुर्गादेवी की मूर्ति के विसर्जन के समय हुए विवाद के कारण पुलिस ने श्रद्धालुओं पर लाठियां चलाईं । उसके कारण दोनों में मुठभेड होकर पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी में एक युवक की मृत्यु हो गर्ई तथा अनेक लोग घायल हो गए ।

पुलिस ने यह दावा किया है कि विसर्जन के समय कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव तथा गोलीबारी की । उसके कारण पुलिसकर्मियों को स्वरक्षा हेतु लाठीमार और उसके उपरांत गोलीबारी करनी पडी । पुलिस ने दावा किया है कि इस हिंसा में २० पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं तथा असामाजिक तत्वों द्वारा की गई गोलीबारी में एक युवक की मृत्यु हो गई है । वर्तमान में वहां तनाव है तथा पुलिस का अधिक बंदोबस्त रखा गया है ।इस प्रकरण में १०० से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है, साथ ही ३ देसी बम जप्त किए गए हैं । पुलिस ने बताया कि असामाजिक तत्वों द्वारा १२ गोलियां भी चलाई गई ।