इस्लामिक देशों में हिन्दू और उनके धार्मिक स्थल असुरक्षित हैं । हिन्दुओं की अपेक्षा है कि भारत सरकार को हिन्दू और उनके पूजा स्थलों की सुरक्षा के लिए संबंधित देशों पर दबाव डालना चाहिए !
उक्त चित्र प्रकाशित करने का उद्देश्य किसी की धार्मिक भावनाएं आहत करना नहीं है । केवल जानकारी के लिए प्रकाशित किया गया है । – संपादक
ढाका (बांग्लादेश) – नवरात्रि आरंभ होने से पूर्व फरीदपुर के बोअलमारी और नारायणगंज के अरियाझार में श्रीदुर्गा देवी की मूर्तियां तोडी गईं । इस संदर्भ में पुलिस ने मोहम्मद नयन शेख (१८वर्ष) और मोहम्मद राजू मृधा (२५ वर्ष) को नियंत्रण में लिया है । प्रशासन ने सभी पूजा मंडल और मंदिरों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं । प्रशासन ने कैमरे लगाने के लिए सभी को सहयोग देने का आश्वासन भी दिया है ।
इससे पूर्व, १ अक्तूबर की रात को कट्टरपंथियों ने नृपेन मालो नामक एक हिन्दू व्यक्ति के घर में घुसकर श्रीकाली देवी की मूर्ति तोड डाली, किंतु अभी तक इस घटना में पुलिस ने किसी को भी बंदी नहीं बनाया है ।