पाकिस्तान की संसद में कुलभूषण जाधव के दंड से संबंधित समीक्षा के लिए विधेयक पारित

भारत के पूर्व नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव

इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – जासूसी के आरोप में पाकिस्तान के कारागार में बंद भारत के पूर्व नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव के दंड से संबंधित समीक्षा के लिए पाकिस्तान की संसद में एक विधेयक पारित किया गया है ।

१. इस विधेयक का नाम है ‘इंटरनैशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस’ (समीक्षा एवं पुनर्विचार) ! संसद में इस विधेयक को विपक्षी दलों का तीव्र विरोध होते हुए भी कानून एवं न्यायसंबंधी स्थाई समिति ने चर्चा कर उसे पारित किया ।

२. पाक के न्याय एवं कानून मंत्री फरोग नसीम ने कहा, यह विधेयक अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के निर्देशों का पालन करने के लिए लाया गया है । यह विधेयक संसद में यदि पारित न होता, तो पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के निर्देशों का पालन न करने के संबंध में प्रतिबंधों का सामना करना पडता । (इसका अर्थ पाकिस्तान ने प्रतिबंधों के भय से केवल दिखावे के लिए यह विधेयक पारित किया है । प्रत्यक्षरूप से इस विधेयक का कोई भी क्रियान्वयन नहीं होगा, यह भी उतना ही सत्य है ! – संपादक)