इस वर्ष अभी तक १८४ आतंकवादी मारे गए
इतने आतंकवादी मारे जाने पर भी कश्मीर का जिहादी आतंकवाद पूर्ण रूप से नष्ट नहीं हो रहा है; कारण आतंकवादियों का कारखाना पाक अभी तक नष्ट नहीं हुआ है । वहां आतंकवादियों की नियमित निर्मिति चालू ही है । इसलिए आतंकवाद को जड से नष्ट करने हेतु पाक को नष्ट करना आवश्यक है !
शोपिया (जम्मू-काश्मीर)- शोपिया जिले के मेलहुरा भाग में सेना के साथ हुई मुठभेड में २ आतंकवादी मारे गए थे । उनके पास से एके-४७ राईफल और १ पिस्तौल नियंत्रण में ली गई थी । ये आतंकवादी किस संगठन से जुडे थे, अभी इस विषय में कोई जानकारी सामने नहीं आई है । अभी तक इस वर्ष में कुल १८४ आतंकवादी मारे गए हैं ।