लखीसराय (बिहार) – बिहार में विधानसभा चुनाव अभियान के दौरान भाजपा प्रत्याशी और राज्य के श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा पर तरहारी गांव के लोगों ने गोबर फेंककर मुर्दाबाद की घोषणाएं कीं । लोगों का आक्रोश देखकर सिन्हा को वहां से जाना पडा । सामाजिक संचार माध्यमों पर घटना का एक वीडियो प्रसारित किया गया है ।
‘श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कोई कार्य नहीं किया है । ऐसी स्थिति में यह मंत्री किस मुंह से वोट मांगने आए थे ?’, लोग ऐसे सवाल पूछ रहे हैं; किंतु सिन्हा ने विपक्ष पर षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है । जिन गावों में आज विरोध हो रहा है, उस गांव में मैंने ६ सडकों का निर्माण किया है । गांव के ९५% लोग हमारे साथ हैं । सिन्हा ने दावा किया कि केवल ५% लोग ही ऐसा काम कर रहे हैं ।