|
जयपुर (राजस्थान) – राजस्थान की कांग्रेस की सरकार राज्य के सरकारी कोष से राज्य में स्थित मदरसो का विकास करनेवाली है । (यह है कांग्रेस की ‘धर्मनिरपेक्षता’का वास्तविक रूप – संपादक) इसके लिए १४ से २९ अक्टूबर की अवधि में आवेदन करने का आवाहन किया गया है । आवेदन करने के उपरांत सरकार की ओर से मदरसों के विकास के लिए पैसे दिए जाएंगे । अंग्रेजी समाचारवाहिनी ‘टाइम्स नाऊ’ ने यह समाचार प्रसारित किया है ।
Rajasthan Congress’ notification on increasing Madrassa funding draws reaction from the Opposition.
Details by Arvind. pic.twitter.com/RwED2xZoAT
— TIMES NOW (@TimesNow) October 16, 2020
इस समाचार के अनुसार राज्य सरकार ९० प्रतिशत, तो मदरसा बोर्ड १० प्रतिशत खर्च करेगा । इसके लिए राज्य सरकार ने १५ से २५ लाख रुपए की सीमा सुनिश्चित की है । राजस्थान की सरकार ने मदरसों के आधुनिकीकरण के लिए वर्ष २०१९ में ७ करोड रुपए दिए हैं ।