ऐसे अनुसंधान केंद्र सरकार को करने चाहिए ! साथ ही, गोबर प्राप्त करने के लिए पहले देश में गोहत्या को रोकना बहुत महत्वपूर्ण है !
नई देहली : कामधेनु आयोग ने दावा किया है कि गाय के गोबर से किरणोत्सर्ग-रोधी एक चिप बनाई गई है । इस चिप का उपयोग भ्रमणभाष संच में किरणोत्सर्ग कम करने के लिए किया जा सकता है । इस चिप का नाम ‘गौसत्व कवच’ है । चिप का निर्माण गुजरात के राजकोट स्थित श्रीजी गोशाला’ में किया गया है ।
#WATCH: Cow dung will protect everyone, it is anti-radiation… It's scientifically proven…This is a radiation chip that can be used in mobile phones to reduce radiation. It'll be safeguard against diseases: Rashtriya Kamdhenu Aayog Chairman Vallabhbhai Kathiria (12.10.2020) pic.twitter.com/bgr9WZPUxK
— ANI (@ANI) October 13, 2020
कामधेनु आयोग के अध्यक्ष वल्लभभाई कथीरिया ने कहा है कि गाय का गोबर सभी को सुरक्षित रखेगा । गाय का गोबर वैज्ञानिक रूप से विकिरण रोधी साबित हुआ है । गाय के गोबर से बनी एंटी-रेडिएशन चिप का उपयोग विकिरण को कम करने के लिए मोबाइल फोन सेट में भी किया जा सकता है । बीमारियों के विरुद्ध यह एक तरह का सुरक्षा कवच है ।