हिन्दू जनजागृति समिति और हिन्दुओं के संगठित विरोध का परिणाम
सभी हिन्दुओं को इस सफलता के लिए भगवान श्रीकृष्ण के चरणों में कृतज्ञता व्यक्त करनी चाहिए !
मुंबई : कर्णावती में ‘आर्चर आर्ट्स गैलरी´ की वेबसाइट से पेंटिंग को ऑनलाइन बेचा जाना था ।
आर्चर आर्ट्स गैलरी की कार्यक्रम पत्रिका देखें – (देखने के लिए क्लिक करें)
इसमें हिन्दू विरोधी चित्रकार एमएफ हुसैन की पेंटिंग्स भी थीं यह जानकारी मिलने पर, हिन्दू जनजागृति समिति ने इस प्रतिष्ठान को पत्र भेजकर इसका विरोध किया और इन चित्रों को न बेचने की मांग की । उसी प्रकार उन्होंने हिन्दुओं से वैधानिक पद्धति से इन चित्रों का विरोध करने की भी अपील की । तदनुसार, हिन्दुओं ने वैधानिक पद्धति से इसका विरोध करना आरंभ कर दिया ।
हिन्दू जनजागृति समिति एवं हिन्दुओं के संगठित विरोध के बाद अहमदाबाद स्थित @ArcherGallery ने अपने वेबसाइट पर रखे M F Husain के सभी चित्र हटाए #SuccessOfUnity
वैध मार्ग से विरोध कर धर्महानी रोकनेवाले सभी हिन्दुओं का अभिनंदन ! pic.twitter.com/GlUxvSuyaD
— HinduJagrutiOrg (@HinduJagrutiOrg) October 2, 2020
फलस्वरूप, प्रतिष्ठान ने हुसैन के चित्रों को विक्री से हटा दिया । हुसैन ने हिन्दू देवताओं और भारतमाता की अश्लील और नग्न तस्वीरें बनाईं थीं, जिसके परिणामस्वरूप, लाखों हिन्दुओं और भारतीयों की भावनाएं आहत हुई थीं ।