उपसभापति के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव भी रद्द कर दिया गया
|
नई देहली : राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने केंद्र सरकार के कृषि बिल को लेकर राज्यसभा में हुई हाथापाई के संदर्भ में एक सप्ताह के लिए आठ सांसदों को निलंबित कर दिया है । इनमें तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन तथा डोला सेन, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, कांग्रेस के राजीव सातव, रिपुन बोरा और सैयद नासिर हुसैन के साथ-साथ माकप के सांसद केके रागेश और एलमलारन करीम के नाम हैं ।
Rajya Sabha Chairman @MVenkaiahNaidu has suspended 8 MPs for unruly behaviour on Sunday during the passage of the farm bills in the upper house.
Watch the video for more details. pic.twitter.com/Zo0IYES5Ky
— Hindustan Times (@htTweets) September 21, 2020
विपक्षी सांसदों ने तीन बिलों – व्यापार और वाणिज्य (पदोन्नति और सुविधा), किसान (अधिकार और सुरक्षा) कृषि सेवाओं पर मूल्य गारंटी और समझौता, पर बहुत उपद्रव किया । वे पीठासीन उपसभापति की सीट के सामने खुले स्थान में आकर नारेबाजी की एवं उपसभापति के ध्वनिक्षेपक को तोड डाला तथा नियम पुस्तिका को भी फाड कर फेंक दिया । इसे गंभीरता से लेते हुए इन सांसदों के विरुद्ध उपरोक्त कार्रवाई की गई इसके अतिरिक्त विपक्ष की ओर से उपसभापति के विरुद्ध पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव को भी रद्द कर दिया गया । कृषि विधेयक पर चर्चा स्थगित करने और निर्धारित समय के बाद भी सदन की कार्यवाही चालू रखने के कारण बारह विपक्षी दलों ने उपसभापति के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव दिया था ।