पुलिस द्वारा पहले धर्मांधों के विरुद्ध अपराध प्रविष्ट करने के लिए टालमटोल और उसके पश्चात हिन्दुओं के विरुद्ध भी अपराध प्रविष्ट
|
मोतिहारी (बिहार) – यहां के तारनिया गांव में १८ सितंबर को धर्मांध बहुसंख्यक क्षेत्र में विश्वकर्मा मूर्ति की विसर्जन शोभायात्रा जा रही थी, तब धर्मांधों के १०-१५ लोगों की भीड ने लाठी और बांस से हिन्दुओं पर आक्रमण किया और विश्वकर्मा मूर्ति को क्षति पहुंची, साथ ही इसमें अनेक हिन्दू घायल भी हुए ।
Bihar: Hindu group attacked by Mohammed Nirala, Sarfaraz and others as Vishwakarma idol procession passes through Muslim colonyhttps://t.co/52abJHFkN7
— OpIndia.com (@OpIndia_com) September 19, 2020
१. बजरंग दल के चाटिया उपमंडल के अध्यक्ष गोलू खेलानी ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि दोपहर लगभग ४ बजे कुछ हिन्दू युवक विश्वकर्मा मूर्ति की शोभायात्रा कर विसर्जन करनेवाले थे । जब यह शोभायात्रा धर्मांधों के वर्चस्ववाले क्षेत्र में पहुंची, तब मूर्ति लेकर जानेवाले वाहनचालक ने इस क्षेत्र से जाना अस्वीकार किया था; परंतु तब भी शोभायात्रा को आगे ले जानेपर धर्मांधों ने उस पर आक्रमण किया ।
(सौजन्य: ओ पी इंडिया)
२. गोलू खेलानी ने आगे कहा कि जब उन्होंने शिकायत करने के लिए पुलिसकर्मियों से संपर्क किया, तब पुलिस पहले तो धर्मांधों के विरुद्ध अपराध प्रविष्ट करने के लिए तैयार नहीं थे ।इस प्रकरण में पुलिसकर्मियों को इसमें हिन्दुओं की कोई भी चूक न होने की जानकारी देकर भी उन्होंने हिन्दू और धर्मांध इन दोनों गुटों के विरुद्ध अपराध प्रविष्ट किया ।