कोरोना से रक्षा होने हेतु गुणवत्तावाले ‘मास्‍क’ उपलब्‍ध कराने तथा उसका उपयोग करने के विषय में जनजागृति करने हेतु चिकित्‍सकों का निश्‍चय !

आरोग्‍य साहाय्‍य समिति द्वारा ‘ऑनलाइन’ बैठक संपन्‍न !

 

     वाराणसी (उत्तर प्रदेश) – कोरोना संक्रमण से रक्षा हेतु विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने कुछ नियम निश्‍चित किए हैं । परंतु, राज्‍यशासन नागरिकों का व्‍यक्‍तिगत स्‍तर पर ‘मास्‍क’ पहनने के लिए आवाहन कर रही है । राज्‍य में व्‍यापक स्‍तर पर रुमाल, सूती कपडा अथवा विषाणु का प्रसार रोकने के लिए हीन गुणवत्ता के ‘मास्‍क’ का उपयोग होता है । इससे, कोरोना के संक्रमण का विस्‍तार बढ गया है । इसलिए, शासन ने विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के निर्धारित नियमों का पालन करवाने हेतु अच्‍छी योजना बनाए, गुणवत्तापूर्ण ‘मास्‍क’ उपलब्‍ध कराए तथा उसके उपयोग के विषय में जनजागृति करे । इस विषय में आरोग्‍य साहाय्‍य समिति आयोजित चिकित्‍सकों की ‘ऑनलाइन’ बैठक संपन्‍न हुई । इस बैठक में निश्‍चय किया गया कि व्‍यक्‍तिगत स्‍तर पर जिलाधिकारी और स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय को पत्र भेजा जाएगा, इस विषय में समाज को जागृत किया जाएगा ।