फ्रैंकफर्ट (जर्मनी) में भारतीय युवक ने दिया ‘जैसे को तैसा’ उत्तर !

ऐसे युवक ही देश की शक्ति हैं !

नई देहली – भारत के स्वतंत्रतादिवस १५ अगस्त को जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में पाकिस्तानी नागरिकों द्वारा पाकिस्तान का स्वतंत्रतादिवस मनाते समय भारतविरोधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध नारेबाजी की जा रही थी । तब भारतीय युवक प्रशांत वेंगुर्लेकर ने अकेले ही उन लोगों को ‘जैसे को तैसा’ उत्तर दिया ।

पाकिस्तानी नागरिक यहां पाकिस्तान का ध्वज लेकर फेरी निकाल रहे थे, तब प्रशांत वेंगुर्लेकर उनके मार्ग के पदपथपर एक ओर हाथ में भारत के २ छोटे ध्वज लहराते हुए खडे हो गए । वे पाकिस्तानी नागरिकों के नारेबाजी का मुंहतोड उत्तर देते हुए कह रहे थे ‘बाप आखिर बाप होता है ।’ इस कारण पाकिस्तानी नागरिक उनकी ओर झपट पडे; परंतु श्री. प्रशांत निर्भयता से तिरंगा लहराते हुए वहीं डटे रहे । उन्होंने अपने ट्वीटर खाते पर इसका ‘वीडियो’ पोस्ट किया है । प्रशांत वेंगुर्लेकर एक निर्माण अभियंता हैं और वे जर्मनी में कार्यरत हैं ।