मोहम्मद पैगंबर के संबंध में कथित आपत्तिजनक पोस्ट करने का प्रकरण
पुलिस पर भी पथराव, २ पुलिस थानों में तोडफोड, पुलिस की गोलीबारी में २ दंगाई मारे गए, कांग्रेस विधायक के घर पर आक्रमण, ‘सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया’ के नेता सहित १५० लोग गिरफ्तार, इस हिंसा के पीछे ‘पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ का हाथ होने का संदेह |
|
पुलिस वाहन पर धर्मांधों द्वारा आक्रमण
बेंगलुरू (कर्नाटक) – ‘फेसबुक’ पर मोहम्मद पैगंबर के संबंध में आपत्तिजनक पोस्ट करने के कारण यहां धर्मांधों ने ११ अगस्त की मध्यरात्रि के पश्चात भीषणड हिंसा की । कांग्रेस के विधायक श्रीनिवास मूर्ति के घर पर आक्रमण कर घर की तोडफोड तथा आगजनी की गई तथा २०० से अधिक वाहनों में आग लगाई गई । हिंसा रोकने का प्रयत्न करनेवाले पुलिसवालों पर धर्मांधों द्वारा आक्रमण किया गया । यहां के दो पुलिस थानों में तोडफोड की गई तथा उसमें ६० से अधिक पुलिसवाले घायल हो गए । अंत में पुलिस ने यह हिंसा रोकने के लिए गोलीबारी की । इसमें दो दंगाई मारे गए । इस प्रकरण में पुलिस ने ‘सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया’ के मुजम्मिल पाशा नामक नेता सहित १५० लोगों को गिरफ्तार किया है तथा यह आपत्तिजनक पोस्ट करनेवाले नवीन नामक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है, यह व्यक्ति विधायक श्रीनिवास मूर्ति का परिजन है । हिंसा के पीछे ‘पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ संगठन का सहभाग होने का संदेह व्यक्त किया जा रहा है । इस हिंसा के उपरांत शहर में धारा १४४ लागू की गई है । दो पुलिस थानों की सीमा में संचारबंदी लागू की गई है । गृहमंत्री बसवराज बोम्मई ने इस घटना की पूछताछ करने का आदेश दिया है । इसके पश्चात इस परिसर में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है ।
१. बेंगलुरू शहर स्थित डीजे हाल्ली और केजी हाल्ली पुलिस थाने की सीमा में यह हिंसा हुई है । पुलिस की गोलीबारी में घायल हुए लोगों को चिकित्सालय में भरती किया गया है, बेंगलुरू के पुलिस आयुक्त कमल पंत ने यह जानकारी दी ।
२. फेसबुक पर पोस्ट प्रसारित होने के उपरांत कांग्रेस विधायक के घर पर सैकडों धर्मांधों ने पथराव किया । विधायक के निवासस्थान पर तैनात पुलिसवालों पर भी पथराव किया गया । यहां आग लगाई गई । आग बुझाने के लिए अग्निशमन दल का वाहन पहुंचने से रोकने के लिए धर्मांधों ने वाहन का मार्ग रोकने का प्रयत्न किया । आक्रमण के समय विधायक घर पर नहीं थे ।
With regard to incidents in DJ Halli, accused Naveen arrested for posting derogatory posts.. also total 110 accused arrested for arson, stone pelting and assault on police. APPEAL TO ALL TO COOPERATE WITH POLICE TO MAINTAIN PEACE.
— Kamal Pant, IPS (@CPBlr) August 11, 2020
गत २५ वर्षाें में ऐसा नहीं हुआ था ! – मुख्यमंत्री येदियुरप्पा‘११ अगस्त की रात हिंसा में पुलिस, पत्रकार और जनता पर आक्रमण किया गया । सरकार ऐसे भडकाऊ कृत्य और अफवाह बिलकुल सहन नहीं करेगी । अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी’, ऐसा ट्वीट राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने किया । ‘गत २५ वर्षाें में ऐसा नहीं हुआ था’, यह कहते हुए जनता को शांति बनाए रखने का आवाहन किया है । |
बेंगलुरू (कर्नाटक) की हिंसा का प्रकरण
बेंगलुरू का दंगा पूर्व नियोजित ! – कर्नाटक के मंत्री रवि
धर्मांधों द्वारा किए जानेवाले दंगा सदैव पूर्व नियोजित होते हैं, यह पुन: स्पष्ट हुआ । धर्मांध दंगा की तैयारी करते हैं तब गुप्तचर विभाग सोया होता है अथवा पुलिस उसकी अनदेखी करती है ?
‘बेंगलुरू यहां हुई हिंसा पूर्व नियोजित थी । सार्वजनिक संपत्ति की हानि करने के लिए पेट्रोल बम एवं पत्थर का उपयोग किया गया । इसमें ३०० से अधिक वाहन जलाए गए’, कर्नाटक के मंत्री रवि ने ऐसी जानकारी दी ।
दंगा करनेवालों से हानि की भरपाई करवाई जाए ! – गृहमंत्री बोम्मई
गृहमंत्री बी एस बोम्मई ने कहा, ‘इस दंगे की जांच कर दंगाखोरों से ही हानि की भरपाई करवाई जाए’ !
कांग्रेस के विधायक श्रीनिवास मूर्ती की गांधीगिरी
(कहते हैं) ‘किसी के विरुद्ध परिवाद नहीं करेंगे, भगवान उन्हें देखेंगे !’
धर्मांधों को बचाने के लिए ही मूर्ती ऐसे वक्तव्य दे रहे हैं, ऐसी शंका किसी को हो, तो गलत क्या ? क्योंकि परिवाद की तो धर्मांध दुखी होंगे, इसका भान होने से इन कांग्रेसियों को भगवान याद आ रहे हैं । यदि हिन्दुआें ने गलती से भी एक पत्थर फेंका होता तो मूर्ती ने धर्मांधों को ऐसी ही सलाह दी होती क्या ?
स्वयं पर हुए अन्याय के विरुद्ध आवाज न उठानेवाले कांग्रेस के जन प्रतिनिधि कभी जनता के साथ होनेवाले अन्याय का विरोध करेंगे क्या ?
Karnataka: Violence broke out in Bengaluru last night over an alleged inciting social media post. 2 died, 110 arrested, around 60 Police personnel injured. As per Bengaluru Police Commissioner, accused Naveen arrested "for sharing derogatory post". Latest visuals from DJ Halli. pic.twitter.com/LKM8m0JuYx
— ANI (@ANI) August 12, 2020
कांग्रेस के विधायक श्रीनिवास मूर्ती ने कहा कि कुछ अज्ञातों ने मेरे घर में आग लगाई तथा घर पर पेट्रोल बम फेंके । पुलिस को इसकी जांच कर ओरोपियों पर कार्यवाही करनी चाहिए । जब एक विधायक के साथ ऐसा होता है, तो सामान्य लोगों का क्या होता होगा ? तथापि मैं इस संदर्भ में किसी के विरुद्ध परिवाद नहीं करूंगा भगवान उन्हें देखेंगे !’
कानून हाथ में ना लें ! – कांग्रेस के कर्नाटक प्रदेशाध्यक्ष डीके शिवकुमार
मैं इस हिंसा का निषेध करता हूं । कोई भी कानून हाथ में ना लें । शासन दंगाखोरों सहित उन व्यक्तिआें पर भी कार्यवाही करे, जिसने आपत्तिजनक पोस्ट की थी, कर्नाटक कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डीके शिवकुमार ने ऐसी प्रतिक्रिया व्यक्त की ।