भूमिपूजन के लिए श्री रामलला, उनके ३ बंधु और बाल हनुमान को निमंत्रण

अयोध्या (उत्तरप्रदेश) – यहां ५ अगस्त को रामजन्मभूमि पर राममंदिर के होनेवाले भूमिपूजन का पहला निमंत्रण श्री रामलला विराजमान के ३ बंधु और बाल हनुमान को दिया गया है । यहां के रामलला मंदिर में निमंत्रणपत्रिका अर्पण कर भगवान को उपस्थित रहने तथा संपूर्ण समारोह निर्विघ्न रूप से संपन्न होने के लिए प्रार्थना की गई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में पहुंचने के पश्‍चात सर्वप्रथम हनुमानगढी का दर्शन करेंगे । प्रधानमंत्री ५ अगस्त को कार्यक्रम में ढाई घंटे रुकेंगे । इस समारोह में १७० से १८० लोग उपस्थित रहेंगे । मुख्य अतिथि के रूप में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपस्थित रहनेवाले हैं । भूमिपूजन की तिथि के दिन के लिए श्री रामलला के लिए दो पोशाक बनाए गए हैं । श्री रामलला को हरे और केसरियां रंग के नवरत्नजडित वस्त्र पहनाए जाएंगे । राममंदिर के भूमिपूजन की विधि के लिए कैलास मानसरोवर, सहित गंगानदी एवंसहित अन्य नदियों के साथतथा श्रीलंका के समुद्र का पानी लाया गया है ।