अयोध्या (उत्तरप्रदेश) – यहां ५ अगस्त को रामजन्मभूमि पर राममंदिर के होनेवाले भूमिपूजन का पहला निमंत्रण श्री रामलला विराजमान के ३ बंधु और बाल हनुमान को दिया गया है । यहां के रामलला मंदिर में निमंत्रणपत्रिका अर्पण कर भगवान को उपस्थित रहने तथा संपूर्ण समारोह निर्विघ्न रूप से संपन्न होने के लिए प्रार्थना की गई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में पहुंचने के पश्चात सर्वप्रथम हनुमानगढी का दर्शन करेंगे । प्रधानमंत्री ५ अगस्त को कार्यक्रम में ढाई घंटे रुकेंगे । इस समारोह में १७० से १८० लोग उपस्थित रहेंगे । मुख्य अतिथि के रूप में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपस्थित रहनेवाले हैं । भूमिपूजन की तिथि के दिन के लिए श्री रामलला के लिए दो पोशाक बनाए गए हैं । श्री रामलला को हरे और केसरियां रंग के नवरत्नजडित वस्त्र पहनाए जाएंगे । राममंदिर के भूमिपूजन की विधि के लिए कैलास मानसरोवर, सहित गंगानदी एवंसहित अन्य नदियों के साथतथा श्रीलंका के समुद्र का पानी लाया गया है ।
सनातन प्रभात > Post Type > समाचार > राष्ट्रीय > भूमिपूजन के लिए श्री रामलला, उनके ३ बंधु और बाल हनुमान को निमंत्रण
भूमिपूजन के लिए श्री रामलला, उनके ३ बंधु और बाल हनुमान को निमंत्रण
नूतन लेख
६ अक्टूबर तक ‘विक्रम’ और ‘प्रज्ञान’ के जागने की प्रतीक्षा करेंगे ! – इसरो
श्रीलंका में चीन बनाकर देगा निर्धनों को १९ सहस्र घर !
७२ वर्ष पूर्व अवयस्क लडकी का यौन शोषण करने के प्रकरण में बर्लिन (जर्मनी) में कार्डिनल का पुतला हटाया !
आजमगढ (उत्तर प्रदेश) में प्रार्थना सभा की आड में हिन्दुओं के धर्मांतरण का प्रयास !
इस्कॉन’ द्वारा सर्वाधिक गायों की तस्करों को बिक्री ! – भाजपा सांसद मेनका गांधी
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधन समिति भारत पर लगाए गए ट्रूडो के आरोपों का समर्थन करती है !