प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा
वाशिंगटन (अमेरिका) – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय अमेरिका के शासकीय यात्रा पर हैं । अमेरिका ने भारतीय संस्कृति से जुड़ी २९७ पुरावशेष वस्तुएं लौटाई हैं। ये वस्तुएं भारत से तस्करी कर भेजी गई थीं । मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के उपरांत अब तक भारत ६४० पुरावशेष प्राप्त कर चुका है ।
🚩America has returned 297 ancient Indian artifacts.
📌Prime Minister Modi’s Visit to #America
👉How are ancient statues and artifacts being smuggled out of #India? Is the Archaeological Department asleep? Strict action should be taken against those responsible who couldn’t… pic.twitter.com/ELuIKzwRQo
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) September 22, 2024
वर्ष २०२१ में जब प्रधानमंत्री मोदी जी अमेरिका गए तो उन्हें १५७ वस्तुएं लौटा दी गई । इनमें १२वीं सहस्राब्दि की नटराज मूर्ति भी सम्मिलित थी। उसके उपरांत वर्ष २०२३ में प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के उपरांत अमेरिका ने भारत को १०५ वस्तुएं लौटाई थीं । अकेले अमेरिका से अब तक ५५९ पुरावशेष और बहुमूल्य वस्तुएं वापस आ चुकी हैं । अमेरिका के अतिरिक्त ब्रिटेन से १६ और ऑस्ट्रेलिया से १४ कलाकृतियां वापस की गई हैं।
Deepening cultural connect and strengthening the fight against illicit trafficking of cultural properties.
I am extremely grateful to President Biden and the US Government for ensuring the return of 297 invaluable antiquities to India. @POTUS @JoeBiden pic.twitter.com/0jziIYZ1GO
— Narendra Modi (@narendramodi) September 22, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर संदेश डाल कर इस विषय में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को धन्यवाद दिया है । उन्होंने यह भी कहा कि तस्करी के विरुद्ध लडाई तेज हो रही है ।
संपादकीय भूमिकाभारत की प्राचीन मूर्तियां और वस्तुओं की देश से बाहर तस्करी कैसे की जाती हैं ? क्या पुरातत्व विभाग सोता रहता है ? जो लोग इन प्राचीन वस्तुओं का संरक्षण नहीं कर सकते, उनके विरुद्ध कडी दंडात्मक कार्रवाई करें ! |