राममंदिर के भूमिपूजन के लिए सुन्‍नी वक्‍फ बोर्ड को निमंत्रण

ईसाई, जैन, सिक्‍ख, मुसलमान और बौद्ध धर्मों के प्रतिनिधियों को भी दिया निमंत्रण

ऐसी धर्मनिरपेक्षता केवल हिन्‍दू ही दिखा सकते हैं; परंतु संबंधित लोगों को इस पर विचार करना है, ‘क्‍या इस कार्यक्रम में ऐसे लोगों को बुलाना आवश्‍यक और उचित है ?’, !

 

अयोध्‍या (उत्तर प्रदेश) – यहां ५ अगस्‍त को राममंदिर के भूमिपूजन समारोह के लिए सुन्‍नी वक्‍फ बोर्ड को भी आमंत्रित किया गया है । इस बोर्ड के अध्‍यक्ष जफर फारूखी, अयोध्‍या के समाजसेवी मोहम्‍मद शरीफ और बाबरी मस्‍जिद के मुवक्‍किल इकबाल अंसारी को भी आमंत्रित किया गया है । इसके साथ ही सुफी संप्रदाय के प्रमुखों सहित ईसाई, जैन, सिक्‍ख, मुसलमान और बौद्ध धर्मों के प्रतिनिधियों को भी बुलाया गया है । तो दूसरी ओर ‘इस समारोह में धार्मिक हिन्‍दुआें को छोडकर अन्‍य धर्मियों को नहीं बुलाना चाहिए’ न्‍यायालय में इस मांग की याचिका प्रविष्‍ट की गई है ।